Highlights

इंदौर

15 अपराधों से लगे बदमाश की जमानत कराई निरस्त

  • 02 Aug 2024

इंदौर। एक दर्जन से अधिक अपराधों में लिप्त बदमाश की एमआईजी पुलिस ने जमानत निरस्त करा दी। जमानत निरस्त कर उसका गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बदमाश को जेल भेजने पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत  थाना क्षेत्र के आदतन अपराधी रूपेश उर्फ पई पिता जगदीश वर्मा निवासी नया बसेरा के खिलाफ पुलिस ने धारा 107/21, धारा 327, 294, 323, 506 में अभियोग पत्र प्रस्तुत कर  जमानत स्वीकृत की थी। जमानत पर रहते हुए आरोपी दोबारा थाना क्षेत्र में लड़ाई झगड़ा, मारपीट करने लगा। इस पर उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 620 /2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अपराध  घटित करने उपरांत  न्यायालय में आरोपी की पूर्व में स्वीकृत जमानत निरस्त करने का आवेदन पुलिस ने प्रस्तुत किया था। आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी की पूर्व में स्वीकृत जमानत को निरस्त कर दिया है।