Highlights

उज्जैन

15 जुलाई से निकलेगी महाकालेश्वर की सवारियां

  • 18 Jun 2022

उज्जैन। श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारियों की शृंखला इस बार 15 जुलाई से प्रारंभ की जाएगी। ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास के अनुसार इस बार श्रावण-भादौ माह में कुल छह सवारियां निकाली जाएंगी।
पहली सवारी 18 जुलाई, दूसरी सवारी 25 जुलाई, तीसरी सवारी 1 अगस्त, चौथी 8 अगस्त, पांचवीं 15 अगस्त और शाही सवारी 22 अगस्त को निकाली जाएगी। इसके लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर में तैयारियां तेज हो गई है।
इसके बावजूद मंदिर प्रशासन के सामने पांच बढ़ी चुनौतियां हैं। दो साल बाद श्रावण में देशभर से श्रद्धालु महाकाल दर्शन-पूजन के लिए आएंगे। सवारी भी परंपरागत मार्ग से निकाली जाएगी। ऐसे में सुलभ दर्शन के साथ निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने की जरूरत है।