इंदौर। पुलिस ने 15 साल से फरार दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही अन्य 13 वारंटियों की भी धरपकड़ की गई।
चंदन नगर पुलिस ने बताया कि फरार बदमाशों के साथ ही फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की गई। इस दौरान पुलिस के हाथ 15 स्थाई वारंटी लगे। पुलिस ने इनके नाम जितेंद्र उर्फ डिंपल पिता गुलाबचंद मयूर निवासी द्वारकापुरी, राजेश पिता गुलाबचंद मयूर, व अन्य 03 महिलाएं, राकेश पिता विष्णु पांचाल निवासी ग्राम सिंदौड़ा नयापुरा, मुकेश पिता विष्णु पांचाल, राजेश पिता चरणसिंह चौहान निवासी रामानंद नगर, दीपक पिता भैरूलाल सोलंकर निवासी स्कीम नंबर 71, नाहरसिंह पिता भारतसिंह निवासी आदिवासी नगर नट कालोनी धार रोड़, अमन उर्फ अकरम पिता असलम खान निवासी चंदन नगर, सुनील पिता संतोष पांचाल निवासी पटेल चौक सिरपुर और अनिल पिता संतोष पांचाल निवासी पटेल चौक सिरपुर बताया है।
इंदौर
15 स्थायी वारंटी चंदन नगर पुलिस की गिरफ्त में
- 15 Feb 2022