Highlights

इंदौर

15 साल की नाबालिग से छेड़छाड़

  • 11 Mar 2024

इंदौर। एक नाबालिग से छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक 15 साल की लडक़ी ने अपनी मां के साथ आकर थाने पर बताया कि वह शिवरात्रि पर वह रैली में गई थी।
इस दौरान बगीचे में घूम रही थी। तभी वहां रोहित और धर्मेन्द्र मिले। दोनों ने जबरदस्ती बात करने को कहा। नाबालिग के मना करने पर रोहित अपशब्द कहने लगा। इसी बीच धर्मेन्द्र ने नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और मारपीट करने लगा। इस दौरान नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपियों ने पाइप से लडक़ी को बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान वह भागते हुए सडक़ पर आ गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों पर केस दर्ज किया है।
लडक़ी से रेप की कोशिश, पकड़ाया
तुकोगंज पुलिस ने युवती से रेप की कोशिश करने के मामले में एक आरोपी पर केस दर्ज कर उसे पकड़ा है। तुकोगंज पुलिस के मुताबिक 26 साल की युवती की शिकायत पर राहुल वर्मा निवासी गोमा की फेल के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी उसे गलत नीयत से हाथ पकडक़र खंडहर में ले गया। उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की। इस दौरान वहां पीडि़ता की बहन पहुंच गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।