इंदौर । इंदौर से 110 किमी दूर धार जिले के भैंसोला में तैयार हो रहे मित्रा पार्क के जरिए मध्यप्रदेश को टेक्सटाइल और गारमेंट हब के रूप में विकसित करने की तैयारी तेजी से चल रही हैं। इस पार्क के जरिए कुल 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। देश की दिग्गज 25 टैक्सटाईल्स व गारमेंट्स इंडस्ट्री इस पार्क में 6 हजार 500 करोड़ रूपए का निवेश करेगी।
एमपीआईडीसी से मिली जानकारी के अनुसार इस पार्क में इंदौर-पीथमपुर में काम कर रही 6 इंडस्ट्री भी लगभग 565 करोड़ रुपये का निवेश कर 4 हजार 400 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रोजगार देंगी। इंदौर-पीथमपुर की इन 6 इंडस्ट्री के अलावा देश की 19 इंडस्ट्रीज ने पार्क में इन्वेस्ट की योजना बनाई है। यह कंपनियां पार्क में करीब 6 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर लगभग 21 हजार 400 लोगों को रोजगार देगी। मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि पार्क करीब दो साल में तैयार हो जाएगा। पार्क में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश इंडस्ट्रीज द्वारा कमिटेड किया गया है। मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव का कहना है कि पार्क करीब दो साल में तैयार हो जाएगा। पार्क में 8 से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश इंडस्ट्रीज द्वारा कमिटेड किया गया है।
पीथमपुर के 6 उद्योग करेंगे निवेश
दिल्ली में पिछले दिनों टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री की बैठक हुई थी जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी और मप्र उद्योग विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे। जिसमें यह जानकारी दिल्ली के अधिकारियों को दी गई थी कि इंदौर-पीथमपुर के 6 उद्योग मित्रा पार्क में 565 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेंगे। इंदौर-पीथमपुर की बायो स्पिनिंग 250 करोड़ रूपए, मोहिनी हेल्थ 125 करोड़ रुपए , प्रतिभा सिंथटेक्स 55 करोड़ रुपए , वेदांत 50 करोड़ रुपए , बॉन्ड्स मोर 50 करोड़ रुपए और विनर वेंचर्स 35 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ये कंपनियां लगभग 4 हजार 400 लोगों को रोजगार देगी। इसके अलावा 20 कंपनियां छह हजार करोड़ के करीब इन्वेस्ट करेंगी।
इंदौर
1500 एकड़ में बनेगा मित्रा पार्क, इंदौर-पीथमपुर में काम कर रही 6 इंडस्ट्री 4 हजार लोगों को देंगी रोजगार
- 03 Jul 2023