Highlights

इंदौर

1200 बेड क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर में अब सिर्फ 151 मरीज

  • 08 Jun 2021

अभी तक करीब 135 गंभीर संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट किया जा चुका है
इंदौर। राधास्वामी कोविड केयर सेंटर में कम संक्रमण वाले 1200 मरीजों को भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध है लेकिन फिलहाल यहां पर 151 मरीज ही भर्ती है। शहर में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के कारण अब इस कोविड केयर सेंटर पर भी मरीजों की संख्या कम हो रही है। रविवार को यहां पर महज 15 नए मरीज ही भर्ती हुए जबकि एक सप्ताह पिहले तक यहां पर प्रतिदिन 150 से 300 मरीज भर्ती हो रहे थे। जब से यह कोविड केयर सेंटर हुआ है तब से अभी तक यहां पर 3104 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा 2818 मरीज यहां से डिस्चार्ज हो अपने घरों को लौट चुके है। रविवार को यहां से 22 मरीज अपने घरों को लौटे। इस कोविड केयर सेंटर से अभी तक करीब 135 गंभीर संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में शिफ्ट किया जा चुका है।
राधास्वामी कोविड केयर सेंटर के साथ ही यहां पर मां अहिल्या पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन एवं रिकवरी सेंटर की शुरूआत भी की गई है। अभी तक इस सेंटर में करीब 260 मरीजों की जांच की जा चुकी है। रविवार को यहां पर पोस्ट कोविड के 13 मरीज भर्ती हुए और 26 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। इस सेंटर पर पोस्ट कोविड मरीजों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पैथालाजी, मानसिक रोग, आंख की जांच की जा रही है। इसके अलावा मरीजों की ईसीजी, कार्डियक, डेंटल, एंडोस्कोपी, ईएनटी, कलर डाप्लर, फिजियोथेरेपी संबंधित जांचें भी की जा रही हैं।