Highlights

इंदौर

16 साल से फरार इनामी आरोपी पकड़ाया

  • 23 Apr 2024

इंदौर। अशोक नगर पुलिस ने इंदौर से पिछले दिनों 20 मुलजिमों को पकड़ा है।  जो उनके यहां से फरार चल रहे थे, एक बदमाश तो 16 साल से फरार था  इंदौर में गार्ड की नौकरी कर रहा था
पिछले दिनों अशोक नगर पुलिस ने लगभग 20 बदमाशों को इंदौर से पकड़ा है, जो उनके यहां से फरार चल रहे थे । अशोक नगर पुलिस ने इंदौर महू से लेकर देवास तक की निजी फैक्ट्री, अस्पतालों में दबिश दी और बदमाशों को पकड़ कर ले गए। एक बदमाश जिसका नाम गिन्नी राजा पिता पप्पू राजा निवासी तोड़ा है वह 16 साल से अशोकनगर से फरार था उसे पर 8000 का इनाम भी था । इंदौर के पिपलियाहाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में वह गार्ड की नौकरी करते हुए मिला है।  इधर महू से चंदेरी जनपद पंचायत में पदस्थ रहते हुए धोखाधड़ी करने वाले सीईओ आई एस गामड़ भी पकड़ाए हैं, वह 12 साल से फरार चल रहे थे।  महू में उनका घर था यहीं पर दविश मार कर उन्हें पकड़ा गया है।