Highlights

इंदौर

16 जुआरी पकड़ाए, हजारों रुपए बरामद

  • 15 Jul 2023

इंदौर। बडग़ोंदा थानाक्षेत्र के गांगल्याखेड़ी में खेत के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को दबिश दी। पुलिस ने 16 लोगों को पकड़ा। इनके पास से 23 हजार रु. भी जब्त किए। बडग़ोंदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया कि शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गांगल्याखेड़ी में अभिषेक पाटीदार निवासी गवली पलासिया अपने खेत में जुए का अड्डा चला रहा है। यहां पर टीम भेजकर दबिश दी। खेत में बने एक कमरे में युवा बैठकर जुआ खेल रहे थे व रुपए की हार-जीत कर रहे थे।
पुलिस ने यहां मौके से अंतर कोहली, राहुल भूरिया, लखन, गौरव तंबोली, राजेश बसोड, राकेश गिरवाल, आकाश कुमरावत, लक्की ऊंटवाल, शादाब खान, जितेंद्र कटारे, श्याम बद्रीलाल, भूरे भंवरसिंह, जितेंद्र राधेश्याम, मुकेश मोरसिंह व गुलाब मालवीय को पकड़ा। इनके पास से करीब 23 हजार रु. नकदी जब्त किए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहां पर पिछले एक से डेढ़ माह से जुए का अड्डा चल रहा था। तहसील के कई गांवों के लोग जुआ खेलने पहुंच रहे थे। यहां पर ताश-पत्ते के अलावा तितली बोहरा नामक खेल भी चल रहा था। इसमें भी हार-जीत के दांव लगाए जा रहे थे। हालांकि बडग़ोंदा पुलिस ने इस तरह के खेल से इंकार किया है।