Highlights

इंदौर

17 वर्षीय नाबालिग घर से लापता, सीसीटीवी फुटेज से तलाश कर रही पुलिस

  • 23 Sep 2024

इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर की विजय नगर कॉलोनी से एक 17 वर्षीय नाबालिग के गुमशुदा हो गया। परिजनों ने मामले की शिकायत थाने पर की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से तलाश में जुट गई है।
जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक पवन कुमार गौर ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे विजय कॉलोनी में रहने वाले मजदूर परिवार के मुखिया ने थाने पर आकर बताया कि उनकी 17 वर्षीय लडक़ा जो थोड़ी मानसिक रूप से अस्वस्थ भी हैं, घर से लापता हो गया है। परिजनों ने आशंका जताई की कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने बताया कि पहले उन्होंने नाबालिग की अपने घर के आसपास और मिलने वालों के यहां तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर मानसिक रूप से बीमार नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश कर जानकारी जुटाने में लगी है।