Highlights

इंदौर

17 वर्षीय नाबालिग लापता

  • 05 Dec 2024

इंदौर। औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र की नूतन नगर की 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के गुमशुदा होने का मामला सामने आया हे।
मामले की जानकारी देते हुवे उप निरीक्षक दशरथ सिंह मंडलोई ने बताया कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे नूतन नगर निवासी मजदूर परिवार ने थाने पर आकर मौखिक रूप से बताया कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ी शाम से लापता है। परिजनों के अनुसार वो जब शाम 7 बजे काम से लौटे तो घर पर नाबालिक नहीं थी। परिजनों ने आस पास तलाश की परन्तु कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने अपने पहचान अन्य जगह तलाश के बाद थाने पर नाबालिग की लापता होने की सूचना दी साथ ही यह शक जाहिर किया कि उनकी लडक़ी को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । पुलिस ने नाबालिग के गुमशुदगी में अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर उसके घर के आस पास में लगे सी सी टी वी कैमरों की तलाश में जुटी है।