भोपाल. मध्य प्रदेश में सड़क का सफर महंगा हो सकता है. सरकार ने प्रदेश की 17 सड़कों पर टोल टैक्स लगाने की तैयारी कर ली है. मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम इसके लिए टेंडर जारी करने जा रहा है. इससे शुल्क वसूली की जाएगी. ये कॉन्ट्रेक्ट होगा तो पांच साल का, लेकिन इसे और आगे बढाया जा सकेगा. फिलहाल, शुरुआत में ये टोल टैक्स केवल व्यावसायिक वाहनों से वसूला जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश की सड़कें खराब हो रही हैं. इसलिए ये टेंडर निकाला जा रहा है. वसूली से मिले रुपयों से सड़कों का रखरखाव किया जाएगा. टोल से मिली रकम से सड़कों के विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाएगा. इसमें हर साल थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर दर बढ़ाई जाएगी. ये सितंबर से लागू होगी.
इन सड़कों पर लगेगा टैक्स
मध्य प्रदेश में जिन सड़कों पर टोल लगाने का फैसला किया गया उनमें डबरा-भितरवार-हरसी, खाटकीया-बीनागंज, हरदुआ-चाकघाट, उज्जैन-मक्सी, नसरुल्लागंज-खातेगांव, तिलवारी-चरगांव-गोटेगांव, शाजापुर-दुपाडा-कानड-पचलाना-पिलवास-नलखेड़ा, मोहनपुर-बेहट-मऊ, पन्ना-अजयगढ़, आष्टा-कन्नौद, परसोना-महूआ-बरखा, मुरार-चितोरा, महूआ-चुवाही, कटनी-विजयराघवढ़-बरही रोड शामिल हैं. इसके अलावा बदनावर-थांदला, सनावद-खरगोन और रीवा-बंकुइया-सेमरिया सड़क पर भी टोल वसूला जाएगा.
इ्न्हें मिलेगी छूट
हालांकि इन सड़कों पर सांसद-विधायक, पूर्व सांसद एवं विधायक के वाहन, भारतीय डाक तथा तार विभाग के वाहन, एंबुलेंस, भारतीय सेना से संबंधित वाहन, फायर ब्रिगेड, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकार, केंद्र या राज्य सरकार संबंधित वाहन, कृषि कार्य के उपयोग में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली, ऑटो रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ी को छूट रहेगी.
यहां भी सफर हुआ महंगा
दूसरी ओर, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (हृ॥्रढ्ढ) ने एनएच-46 पर कार, जीप और अन्य चार पहिया वाहनों के लिए एक अप्रैल से टैक्स में वृद्धि कर दी है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नर्मदापुरम की सड़क मार्ग से दूरी महज 75 किलोमीटर है. इस रूट पर रानी कमलपति रेलवे स्टेशन (हबीबगंज) से नर्मदापुरम के बीच दो टोल प्लाजा हैं. एक औबेदुल्लागंज से ठीक पहले और दूसरा नर्मदापुरम से पहले बघवाड़ा के पास. इन दोनों ही टोल पर अब टैक्स बढ़ा दिया गया है.
बघवाड़ा टोल पर इतना लगेगा टैक्स
एनएच-46 पर बघवाड़ा टोल पर कार चालकों को एक तरफ के 105 रुपए अदा करने होंगे. अगर कोई वाहन 24 घंटे में इस टोल से वापस लौटता है तो एक साथ टैक्स 160 रुपए टैक्स फास्ट टैग से कटेगा. 24 घंटे से ज्यादा राशि होने पर 105-105 रुपए देने होंगे. इस टोल पर अन्य वाहनों के ये रहेंगे चार्जेस :
वाहन एक तरफ - दोनों तरफ
कार-जीप 105 - 160
कमर्शियल टैक्सी 170 - 255
टू एक्सल बस-ट्रक 360 - 540
थ्री एक्सेल कमर्शियल 390 585
डंपर 560 - 845
अन्य हेवी व्हीकल 685 -1025
औबेदुल्लागंज टोल प्लाजा पर
इसी रूट पर औबेदुल्लागंज टोल प्लाजा पर एक तरफ के 35 रुपए लगेंगे। अगर 24 घंटे में वापसी होती है तो 55 रुपए नहीं तो 35-35 रुपए अदा करने होंगे. इस टोल पर अन्य चार्जेस ये हैं.
वाहन - एक तरफ - दोनों तरफ
कार-जीप 35 - 55
कमर्शियल टैक्सी 60 - 90
टू एक्सल बस-ट्रक 125 -185
थ्री एक्सेल कमर्शियल 135 - 200
डंपर 195 - 290
अन्य हेवी व्हीकल 235 - 355
भोपाल
17 सड़कों पर लिया जाएगा टोल टैक्स, सरकार इन सड़कों पर वसूलेगी रकम
- 04 Apr 2022