Highlights

खेल

18 साल के अंशु फाती के शानदार प्रदर्शन से बार्सिलोना ने वालेंशिया को 3-1 से हराया

  • 19 Oct 2021

मैड्रिड। लियोनल मेसी के जाने के बाद बार्सिलोना के नए सितारे बनकर उभर रहे 18 वर्ष के अंशु फाती के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने स्पेनिश लीग फुटबॉल में वालेंशिया को 3-1 से हराया। फाती ने एक गोल करने के अलावा टीम को एक पेनाल्टी भी दिलाई। मेंफिस डिपे और फिलिपे कुटिन्हो ने भी गोल किए। इस जीत के बाद अब बार्सिलोना सातवें स्थान पर है और उसे एक मैच और खेलना है।