उज्जैन। पंचांग की गणना के अनुसार आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा 19 जून सोमवार को गुप्त नवरात्र का आरंभ होगा। आद्र्रा नक्षत्र, वृद्धि योग, बव करण तथा मिथुन राशि के चंद्रमा की साक्षी में गुप्त नवरात्र का आरंभ होगा। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के रहेंगे। धर्मशास्त्रीय मान्यता के अनुसार नवरात्र के नौ दिनों में मां दुर्गा की विशिष्ट साधना की जा सकेगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार 52 शक्तिपीठ अथवा सिद्धपीठों पर उपासना का विशेष महत्व होता है। जनकल्याण, राष्ट्र कल्याण के लिए योग्य साधक उपासना करेंगे।
गुप्त नवरात्र में तिथि का बढऩा श्रेष्ठ
ज्योतिषाचार्य पं.अमर डब्बावाला ने बताया पौराणिक मान्यता के अनुसार वर्षभर में चार नवरात्र होते हैं जिनमें जो दो गुप्त और दो प्रकट नवरात्र आते हैं। आषाढ और माघ माह के नवरात्र गुप्त तथा चैत्र व अश्विन के नवरात्र को प्रकट नवरात्र की संज्ञा दी गई है। गुप्त नवरात्र में तिथि का बढऩा श्रेष्ठ होता है। यह साधना की सफलता के लिए श्रेष्ठ संकेत माना जाता है। इस दृष्टि से इस दौरान की जाने वाली साधना उपासना मनोवांछित फल प्रदान करती है।
साधना उपासना के लिए श्रेष्ठ समय-
देवी भागवत के अनुसार नवरात्र में चार पुरुषार्थ धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की पूर्णता तथा संतान उत्पत्ति व पदोन्नति के लिए विधिवत साधना उपासना का अनुक्रम बताया गया है। योग्य आचार्य के सानिध्य में देवी की कृपा प्राप्त करने के लिए वैदिक उपासना का अनुसरण करना चाहिए।
उज्जैन
19 जून से आषाढ़ी गुप्त नवरात्र, उज्जैन के शक्तिपीठ हरसिद्धि में होगी साधना
- 12 Jun 2023