Highlights

भोपाल

2 बहनों के किडनैपर्स कोर्ट में पेश, अर्चना का लिव इन पार्टनर निशांत बोला- रेप केस में फंसाने की देती थी धमकी

  • 30 Oct 2023

भोपाल। भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर परिसर से 2 बहनों को अगवा करने करने वाले आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई। रविवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, पुलिस ने शनिवार को एक डॉक्टर कुमारी शक्ति देवी समेत दो को हिरासत में लिया है। महिला दिल्ली में नर्सिंग होम चलाती है। वह अन-वांटेड डिलीवरी के बाद बच्चों को अर्चना के हवाले कर दिया करती थी। अर्चना और उसका परिवार इनकी देख-रेख करता था। ग्राहक मिलने पर इन्हें बेच दिया जाता था। पुलिस ने इस डॉक्टर की निशानदेही पर एक अन्य मासूम को भी बरामद किया है।
किडनैपिंग में साथ देने बनाती थी दबाव
रिमांड पर चारों आरोपी लगातार खुद को निर्दोष बताकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे। पहले अर्चना और उसके बेटे सूरज ने अपने आप को बेगुनाह बताया था। अब अर्चना सेन के लिव इन पार्टनर निशांत रामा स्वामी ने बताया कि कैसे वह अर्चना के संपर्क में आया। उसने यह भी बताया कि अर्चना उसे रेप केस में जेल भिजवाने का डर दिखाकर बच्चों की किडनैपिंग में साथ देने का दबाव बनाती रही।
निशांत ने पुलिस को बताया कि अर्चना मेरे संपर्क में आने से पूर्व से ही इस धंधे में शामिल थी। मैं टेक्निकल बैकग्राउंड से हूं। अच्छी नौकरी किया करता था। इस बीच अर्चना के संपर्क में आ गया। पहले में उसके साथ दिल्ली में रहा। फिर भोपाल आए। यहां अयोध्या बाइपास में किराए से रहने लगे।
वहा से इंग्लिश विला में रहने आ गए। कई बार मैने अर्चना को समझाने का प्रयास किया। वह नहीं मानी। बल्कि उल्टा मुझे ही फंसाने की धमकी देती थी। आए दिन विवाद कर रेप केस में फंसाने की बात कहती थी। जेल जाने के डर से मैं खामोश रहा और उसका साथ देता रहा। मैं अर्चना के ही कहने पर केरल में परिचितों को कॉल कर अविवाहित जोड़ों से पैदा हुए बच्चों को हम तक भेजने की बात कहता था। निशांत ने बताया कि अर्चना की 14 साल की बेटी और 19 साल का बेटा सूरज सेन भी मुझसे आए दिन बदसलूकी करते थे।
डॉग फूड की दुर्गंध से घबराए लोग
अर्चना के इंग्लिश विला में स्थित बंद घर की गैलरी में जूते-चप्पल और साइकिल सहित अन्य सामान बिखरा पड़ा है। इस सामान में कुछ मूवर्स एंड पैकर्स के बॉक्स पड़े हैं। इसी के साथ एक बोरी भी इस बंद मकान में पड़ी थी। शनिवार दोपहर को इस बोरी में दुर्गंध आने के बाद गार्ड ने इसकी सर्चिंग की। इस बोरी में डॉग फूड था, जो सड़ चुका था। जिससे यह बदबू आ रही थी।
हर महीने लाखों रुपए ट्रांजैक्शन किए
अर्चना ने इवेंट मैनेजमेंट की एक कंपनी के नाम से करंट अकाउंट खोल रखा है। इस अकाउंट से हर सप्ताह एक लाख रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन होते थे। इतनी रकम कहां से और क्यों आती जाती थी, इस संबंध में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। भोपाल में काजल (8) और दीपावली (11 माह) को कर्फ्यू वाली माता मंदिर परिसर से कन्या भोज कराने के बहाने शनिवार को अगवा किया था।