Highlights

मुरैना

2 साल के बच्चे को लगाया गलत इंजेक्शन

  • 31 Jul 2024

 पूरे पैर में फैल गया इन्फेक्शन, डॉक्टर पर केस दर्ज
 मुरैना,(एजेंसी)। कैलारस थाना क्षेत्र के डोंगरपुर नहर के पास कुर्राेली गांव में गत 9 अप्रैल को एक पिता अपने दो साल के बच्चे का इलाज कराने के लिए डॉ. एन नागर के पास के पास लाया, लेकिन यहां इलाज गलत होने से बच्चे के पैर में इंफेक्शन फैल गया, जिससे पैर खराब हो गया। मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपित डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बच्चे का पैर हो गया खराब
जानकारी के मुताबिक महेबा का पुरा सबलगढ़ निवासी उदय सिंह जाटव अपने 2 साल के बेटे की तबीयत खराब होने पर कुर्राेली में डोंगरपुर नहर के पास स्थिति डॉ. एन नागर के पास इलाज के लिए लाया। डॉ. नागर ने बच्चे को इंजेक्शन लगाए, लेकिन इन इंजेक्शन से बच्चे के पैर में इंफेक्शन फैल गया। इंफेक्शन इतना बढ़ा कि बच्चे का पैर ही खराब हो गया। जिस पर उदय सिंह जाटव ने कैलारस थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले में सोमवार को आरोपित डॉ. एन नागर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।