Highlights

जबलपुर

2 दिन तक पत्थरों के बीच फंसे रहे नंदी

  • 05 Sep 2022

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया रेस्क्यू, पैर में होने लगने से अस्पताल ले गए
जबलपुर।  जबलपुर के बड़ा पत्थर इलाकों में 2 दिनों तक एक बैल पत्थरों के बीच फंसा रहा। लोंगों ने भी उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के दौरान बैल के पैर में चोट लगी, जिसका उपचार किया गया। बैल घूमते हुए पत्थरों के बीच फंस गया था।। दो दिनों तक उसने वहां से निकलने की कोशिश भी की लेकिन निकल नहीं पाया। जिस जगह पत्थरों के बीच बैल फंसा हुआ था, वहां बहुत कम लोंगो का ही आना-जाना था। सूचना मिलने के बाद संगठन के शिव ठाकुर अपने साथी हेमंत तिवारी, भारत चौधरी, मनीष बैन, राजू दुबे सहित अन्य कार्यकर्ताओं को लेकर पहुंचे और तकरीबन 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बड़े पत्थरों के के बीच फंसे बैल को बाहर निकाला। इस दौरान बैल के पैर में चोट भी लग गई थी, जिसे की इलाज के लिए वेटनरी कॉलेज ले जाया गया।