Highlights

दिल्ली + एनसीआर

2 दिन पहले ही घर में रखी नौकरानी ने 49 लाख की लूट की

  • 29 Jul 2024

फरीदाबाद। ग्रीन फील्ड कॉलोनी में शनिवार देर रात एक घरेलू सहायिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मालकिन के घर में लूटपाट करवा दी। रात करीब सवा 11 बजे आरोपी घर में घुस आए और एक कमरे में बैठी बुजुर्ग महिला को पिस्तौल दिखाकर उसे बंधक बना लिया। इस दौरान बुजुर्ग के साथ मारपीट कर घर में रखे करीब 48 लाख रुपये के गहने और 75 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर सूरजकुंड थाना की पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय पीड़िता रितू खन्ना ने शिकायत में बताया है कि वह ग्रीन फील्ड कॉलोनी के सी-ब्लॉक में परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति प्रवीन खन्ना बीमार हैं। इसलिए उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। उनके घर में दो घरेलू सहायिका काम करती है। नगमा नामक एक सहायिका कई साल से घर में बच्चों की देखभाल कर रही है। जबकि 25 जुलाई को उन्होंने एक एजेंसी के माध्यम से करिश्मा नामक दूसरी घरेलू सहायिका को नौकरी पर रखा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम को उनका बेटा लव खन्ना पिता को देखने दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल गया था। जबकि बहू कुछ समय के लिए एक जानकार से मिलने घर से बाहर गई थी। नगमा नामक सहायिका एक कमरे में बच्चों को सुला रही थी। जबकि वह खुद दूसरे कमरे में बैठी थी।
पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी दी पीड़ता का कहना है कि उन्हें कमरे में अकेला देखकर दूसरी सहायिका करिश्मा फोन कर अपने दो साथियों को बुला लिया। फोन करने के कुछ ही देर में दो युवक उनके घर में घुस आए और उनपर पिस्तौल तान दिया। रितू खन्ना ने बताया कि उन्होंने शोर मचाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो सभी मारने-पीटने लगे और जान से मारने की धमकी दी। फिर घर के अलमारी में रखे जेवरात व नकदी अपने थैला में रखकर दूसरे कमरे के पास गए। करिश्मा कमरे में बच्चों को सुला रही नगमा से दरवाजा खोलने को कहा। लेकिन नगमा बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया और उसे नहीं खोला। इसके बाद सहायिका करिश्मा अपने साथियों समेत बालकनी से नीचे कूदकर फरार फरार हो गए।
साभार लाइव हिन्दुस्तान