Highlights

देश / विदेश

2 दिन में 14 कांवड़िए गंगा नदी में बहे, एसडीआरएफ ने डूबने से बचाया

  • 26 Jul 2024

देहरादून। यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य पड़ोसी राज्यों से कांवड़िए भारी संख्या में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिनों में 14 कांवड़िए गंगा नदी में बह गए थे। एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर कांवड़ियों को डूबने से बचाया। 
बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। दूसरी ओर, कांवड़िए पुलों पर चढ़कर गंगा नदी में छलांग लगा रहे हैं। घाटों पर पुलों से गंगा में छलांग लगा कर जान जोखिम में डाल रहे हैं। बुधवार को एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में डूब रहे सात कांवड़ियों को रेस्क्यू किया।
दो दिन में 14 कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया गया है। हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर बड़ी संख्या में कांवड़िए बेरोकटोक पुलों पर चढ़ रहे हैं। कांवड़ मेले की चाक चौबंद सुरक्षा और चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल के दावों के बीच गंगा में छलांग लगा रहे कांवड़िए पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं।
शहर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िए गंगा जल लेने पहुंच रहे हैं। मेले के कारण हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों का हुजूम जमा रहता है। हरकी पैड़ी से गंगा में कूद कर कांवड़िए घाटों पर मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को स्टंट दिखाने के चक्कर मे जान का खतरा उठा रहे हैं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान