सडक़ पार करते समय हादसा, वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर। तेजाजी नगर में सिल्वर स्प्रिंग के पास मंगलवार रात सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया है। बताया गया है कि दोनों साथी सडक़ पार कर रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस अब टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुनील (45) पिता जगदीश कटिजा निवासी सिल्वर स्प्रिंग और उसके साथी नाना भाया को रात करीब 10 बजे लगभग टाउनशिप के पास एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान सुनील काफी दूर जाकर सडक़ पर गिरा। जबकि नाना भाया नजदीक में कच्चे रोड़ पर गिर गया। हादसे के दौरान गंभीर हालत में सुनील को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई। वहीं नाना का इलाज जारी है।
परिवार के लोगो ने बताया कि सुनील अपने दोस्त नाना का पत्थर मुंडला इलाके में मकान खाली करवाने गए थे। पैदल सडक़ पार करते समय ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी थी, हम्माली के काम से जुड़े थे, सुनील के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
2 दोस्तों को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत
- 06 Nov 2024