विदिशा। मध्य प्रदेश की बेटी श्वेता नेमा ने कुर्मासन कर रिकॉर्ड बनाया है। श्वेता सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा हैं। विदिशा में सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के कैलाश सत्यार्थी ऑडिटोरियम में उन्होंने 45 मिनट 26 सेकंड 5 मिली सेकंड तक कुर्मासन किया। कुर्मानसन को कछुआ आसन या भी कहते हैं। एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स के प्रतिनिधि ने श्वेता के नाम की घोषणा की और सर्टिफिकेट सौंपा। कार्यक्रम में मौजूद एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स के डॉ. डीके जैन ने बताया कि श्वेता से पहले जो रिकॉर्ड थे, वो बहुत कम समय के थे। इससे पहले 15 मिनट 52 सेकंड 29 मिली सेकंड का रिकॉर्ड अगरतला की प्रज्ञा के नाम है, लेकिन अब श्वेता नेमा के नाम हो गया है। विदिशा में ही बैंक के इम्प्लॉई श्वेता के पति पंकज नेमा ने बताया कि गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में भी रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है। उम्मीद है गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में भी श्वेता का नाम दर्ज हो जाएगा।
विदिशा
2 बच्चों की मां के नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स
- 02 Aug 2021