Highlights

इंदौर

20 लाख की चोरी में हरियाणा से गिरफ्तारी, ट्रेवल्स संचालक के यहां वारदात में अब दिल्ली, गुड़गांव और हरियाणा में दबिश की तैयारी

  • 17 Nov 2023

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने शहर के एक ट्रेवल्स संचालक के यहां हुई 20 लाख रुपए के माल की चोरी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है। लगातार सीसीटीवी फुटेज निकालने के बाद टोल से निकली कार के आधार पर हरियाणा से पकड़ाए बदमाश ने बाकी साथियों के नाम बताए हैं। उसने यह भी बताया कि वह किन राज्यों में सक्रिय हैं। पुलिस टीम दो फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करेगी।
क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के अंकित सोनी निवासी ग्राम खेड़ी तलवाना महेन्द्रगढ ( हरियाणा ) को पकडा है। अंकित के दो साथी अब भी फरार हैं। अंकित के पकड़ाने के बाद उन्होंने अपने ठिकाने बदल दिए। वह कई राज्यों में वारदात कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वे हाईवे के ढाबे और धार्मिक स्थलों को अपना ठिकाना बना लेते हैं। एमआईजी पुलिस अब दो साथियों को लेकर हरियाणा, गुडगांव और दिल्ली में छानबीन करेगी। आरोपी पहले भी कई बार तेलांगना, गुजरात व राजस्थान में चोरी के केस में पकड़े जा चुके हैं।
ट्रेवल्स संचालक के यहां की थी वारदात
अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनूप नगर में कार्तिक खंडेलवाल के यहां वारदात की थी। 27 अक्टूबर को सफेद रंग की कार से बदमाश यहां रैकी करके पहुंचे और करीब 25 मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। आरोपी सोने की चेन, डायमंड की ब्रेसलेट,सोने की अंगूठी,डायमंड का मंगल सूत्र,दो जोड़ गोल्ड की ईयर रिंग,सोने की रिंग सहित अन्य डायमंड के सेट और लाखों रुपए केश लेकर फरार हो गए थे। कार्तिक खंडेलवाल ने संदिग्ध कार के फुटेज खुद पुलिस को सौंपे थे।