Highlights

जयपुर

20.8 लाख के जाली नोट समेत एक गिरफ्तार

  • 30 Mar 2023

जयपुर। बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कस्बा लूणकरणसर के वार्ड नंबर 34 निवासी साहिल पुत्र लियाकत अली को गिरफ्तार कर 20 लाख 8 हजार के जाली नोट बरामद किए गए हैं।लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाकर को सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि साहिल ने अपने अन्य साथियों से बड़ी मात्रा में नकली करेंसी प्राप्त की है। यह राशि वह आगे दिल्ली में हवाला में खपाने की फिराक में है।
आईजी रेंज ओमप्रकाश के निर्देश पर बीकानेर जिले में संगठित अपराधियों के विरुद्ध एसपी तेजस्विनी गौतम के पर्यवेक्षण और एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। सीओ भाकर को मिली इस सूचना पर एसएचओ कालू सुरेश मील के साथ सीओ ऑफिस, थाना कालू, लूणकरणसर और जामसर से विशेष टीम गठित कर दबिश में अभियुक्त साहिल को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 लाख 8 हजार रुपये की जाली मुद्रा बरामद की गई।
जाली नोट बरामदगी के इस प्रकरण की अग्रिम जांच सीओ नगर बीकानेर दीपचंद द्वारा की जा रही है। जाली मुद्रा के गोरखधंधे में शामिल अभियुक्त प्रदीप सारस्वत निवासी बामनवाली, रामनिवास गोदारा निवासी जैसा, रामावतार सारस्वत निवासी सारोठिया तहसील सुजानगढ़ जिला चूरू, सोनू उर्फ संदीप कायल निवासी लूणकरणसर और राहुल सारस्वत निवासी कालू को नामजद किया गया है, जिनकी धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
साभार अमर उजाला