Highlights

भोपाल

20 के बाद तेज ठंड का एक और दौर

  • 17 Jan 2024

एमपी के 10 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान नीचे आया; खजुराहो सबसे ठंडा
भोपाल।  उत्तर भारत से बर्फीली हवाओं ने मध्यप्रदेश में ठंड फिर बढ़ा दी है। प्रदेश के 10 से ज्यादा शहरों में मंगलवार रात का पारा 10 डिग्री से नीचे चला गया। 5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ खजुराहो सबसे सर्द रहा। ग्वालियर - चंबल संभाग के जिलों में भी ठंड पड़ रही है। बुधवार सुबह टीकमगढ़, खजुराहो, मंडला, सतना, सीधी में घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर के बीच रही। बाकी शहरों में धुंध रही।
भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो गया है। इसका असर प्रदेश कम होगा, लेकिन बर्फीली हवाएं ठंडक बढ़ाएंगी। 20 जनवरी के बाद रातें और ठंडी हो जाएंगी।
डॉ. सुरेंद्रन ने बताया कि बर्फीली हवा का सबसे ज्यादा असर ग्वालियर, छतरपुर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को इन जिलों में दिन का तापमान काफी कम रहा था।