खंडवा ,(एजेंसी)। खंडवा में दो सराफा दुकानों से 45 लाख की चोरी हो गई। चोर 20 मिनट में 30 किलो चांदी और 250 ग्राम सोना ले भागे। घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर स्थित बोरगांव बुजुर्ग की है। यहां शनिवार रात करीब 3 बजे 9 बदमाश एक साथ पहुंचे। एक सराफा दुकान का शटर उचकाया गया, दूसरी दुकान में खिड़की तोड़कर दाखिल हुए। जाते वक्त दुकानों के बाहर खड़ी एक युवक की बाइक भी साथ ले गए थे। जिसे हाइवे पर छोड़कर भाग निकले।
पुलिस को मौके से सीसीटीवी के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को कुछ साक्ष्य मिले हैं। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। दुकानों को सील कर दिया गया है। जिले में बीते एक हफ्ते में दीवाल गांव के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी चोरी है।
डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह चौहान का कहना है कि सीसीटीवी में 9 बदमाश दिखाई दिए हैं। पुलिस को कुछ क्लू मिले हैं। पूरी संभावना है कि गुना की पारदी गैंग ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही इन आरोपियों तक पहुंचेगी।
बोरगांव के गांधी चौक स्थित सराफा कारोबारी जयदीप सोनी के प्रकाश ज्वैलर्स और रूपेश सोनी के चंचल ज्वैलर्स पर चोरी की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि सराफा व्यापारी जेवरात को गिरवी रखने का काम करते हैं। इस वजह से दुकान में लाखों के जेवरात रखे हुए थे।
दोनों दुकानों से 30 ङॠ चांदी, 250 ग्राम सोना चोरी
कारोबारी जयदीप सोनी ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 25 किलो चांदी चोरी हुई है। इसके साथ बदमाश 250 ग्राम सोना व 8 हजार रुपए नकद ले गए।
वहीं, रूपेश सोनी ने बताया कि उनकी दुकान से 5 किलो चांदी चोरी हुई है। सोना व नकदी लॉकर में थे, जहां तक बदमाश पहुंच नहीं पाए।
चांदी का वर्तमान मूल्य 88 हजार रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से चोरी हुए 30 किलो चांदी की कीमत 26 लाख 40 हजार होती है। वहीं, सोने का भाव 74 हजार प्रति 10 ग्राम है। इस हिसाब से 250 ग्राम सोने की कीमत 18 लाख 50 हजार रुपए होती है। कुल चोरी का आंकड़ा करीब 45 लाख रुपए है।
चौकी प्रभारी बोले- सिर्फ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे
बोरगांव चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव का कहना है कि, फिलहाल पुलिस को किसी प्रकार की सफलता नहीं मिली है। सिर्फ दुकानों के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। अन्य जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। बदमाश किस ओर जा रहे है, यह पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है। आरोपियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मौके का फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड ने भी जायजा लिया है।
3 दिन पहले दीवाल गांव में भी हुई थी चोरी
इससे पहले खंडवा के बंधन थाना क्षेत्र के दीवाल गांव में 3 दिन पहले 20 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। इस केस में पुलिस बाइक चोर को पकड़ कर थाने लाई थी। लेकिन, पूछताछ के पहले ही उसने पंधाना थाने में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
खंडवा
20 मिनट में दो सराफा दुकानों से 45 लाख की चोरी
- 26 Aug 2024