इंदौर। क्राइम ब्रांच ने चदंन नगर इलाके में रहने वाले एक ड्रग तस्कर को पकड़ा है। आरोपी के पास से करीब 20 लाख रूपये कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है। आरोपी इंदौर में ड्रग सप्लाई करने का काम करता है। क्राइम ब्रांच के एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सुपर कॉरिडोर गांधी नगर से टीम ने मोहित पुत्र बबलू शर्मा निवासी चंदन नगर को पकड़ा है। आरोपी ने बाइक में ब्राउन शुगर छिपाकर रखी थी। उसके पास चेंकिग में करीब 205 ग्राम बाउन शुगर मिली है। जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये बताई गई है।
निम्बाहेडा से लाता है ब्राउन शुगर
मोहित पर पहले के भी छोटे मोटे अपराध है। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक वह राजस्थान निम्बाहेडा से ब्राउन शुगर लेकर आता था। यहां आजाद नगर, चंदन नगर ओर एरोड्रम इलाके में इसकी डिलीवरी करता है। काफी समय से इस काम को कर रहा था क्राइम ब्रांच उस पर नजर बनाए हुए थे। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है।
इंदौर
20 लाख की बाउन शुगर के साथ पकड़ाया आरोपी, क्राइम ब्रांच की कारवाई,पेडलरो को सप्लाय करने के लिये लाया था
- 15 Sep 2023