रांची। झारखंड के रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी सोमवार को दी गई। इस बार भी एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज से धमकी भेजी गई।
मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, परंतु पुलिस को सूचना दे दी गई थी। इससे पहले 28 और 29 जुलाई को भी इसी नंबर से धमकी दी गई थी। धमकी देने वाला अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
हाई अलर्ट पर एयरपोर्ट
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि एक बार फिर से रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। हो सकता है कि कोई डराने की कोशिश कर रहा है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन एयरपोर्ट और यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। इसके अलावा धमकी मामले की भी जांच की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
रांची
'20 लाख दो, नहीं तो रांची एयरपोर्ट बम से उड़ा देंगे'
- 02 Aug 2022