इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए हुए सीईटी का फाइनल रिजल्ट 20 सितंबर के पहले आ सकता है। इसके लिए विवि प्रबंधन प्रयास कर रहा है। हालांकि मॉडल आंसरशीट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को उनके रिजल्ट का अनुमान लग चुका है। 8 परीक्षार्थियों ने इसे लेकर दावे-आपत्तियां भी लगाई हैं, जिसे एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
बता दें कि सीईटी इस बार दो चरणों में हुई है। इसके चलते विवि की सारी प्रक्रिया लेट हो गई है मगर विवि प्रबंधन प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द सारी प्रक्रिया पूरी हो और विद्यार्थियों को प्रवेश मिले। इधर, मॉडल आंसरशीट जारी होने के बाद परीक्षाथियों को फाइनल रिजल्ट आने का इंतजार है। उल्लेखनीय है कि सीईटी के परीक्षा सेंटरों को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई और एबीवीपी ने विवि में हंगामा किया था। इंदौर के परीक्षार्थियों को इंदौर में ही सेंटर दिया जाए, इसकी मांग को लेकर छात्र नेताओं ने विवि का घेराव करते हुए कुलपति डॉ. रेणु जैन से मांग की थी। इस दौरान काफी हंगामा भी विवि में हुआ था। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था। छात्र नेताओं की इस मांग को देखते हुए विवि प्रबंधन ने एनटीए के अधिकारियों से चर्चा कर सीईटी दो चरणों में करवाई थी।
इंदौर
20 सितंबर तक सीईटी रिजल्ट जारी होने की संभावना, 8 दावे-आपत्तियां आईं, दो चरणों में हुई थी परीक्षा
- 17 Sep 2021