Highlights

ग्वालियर

20 साल पुराना विवाद दो घंटे में सुलझाया,  पुलिस ने आधा फीट जमीन का विवाद निपटा दिया

  • 06 May 2023

ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर घाटीगांव सर्कल में पुलिस का अनोखा अंदाज सामने आया है। दो भाइयों के बीच बीते 20 साल से चला आ रहा आधा फीट जमीन का विवाद पुलिस सिर्फ 2 घंटे की मशक्कत के बाद सुलझा दिया है। पटवारी, तहसीलदार, कलेक्टर तक जो विवाद नहीं सुलझा पाए, उसे एसड़ीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने सूझबूझ से सुलझा दिया है। एसड़ीओपी
 घाटीगांव और पनिहार थाना प्रभारी ने खुद दोनों भाइयों को साथ लेकर जमीन पर फीता डालकर नापतौल की। दोनों के बीच बराबर जमीन बांटकर इस विवाद को यहीं समाप्त कर दिया। यह फैसला जबरदस्ती भी नहीं थोपा गया है। पुलिस के फैसले से दोनों पक्ष सहमत रहे। गले मिलकर एक-दूसरे से कभी ना झगड़ने का वादा भी किया। इस मौके पर एक और चीज देखने को मिली फरियादी ने खुशी में व्यायाम करने वाला 25 किलो का मुदगल जिसे पुलिस जवान भी नहीं उठा पा रहे थे, एक हाथ से 50 बार घुमाकर खुशी प्रकट की।