Highlights

भोपाल

20 साल में...10वीं बार 1000 मिमी से ज्यादा बारिश

  • 06 Aug 2024

सीजन के 63 दिन में ही शहर का कोटा पूरा, बाकी 55 दिन में जो बारिश होगी वो बोनस
भोपाल । इस बार मानसून की सक्रियता के कारण लगातार बारिश हो रही है। 2 अगस्त को सीजन के 63 दिन में ही सीजन की बारिश का कोटा(39 इंच) भी पूरा हो गया था। सीजन की बारिश का 1000 मिलीमीटर का आंकड़ा भी पार हो गया है। 20 साल में 10वीं बार ऐसा हुआ। अभी सीजन खत्म होने में 55 दिन बाकी हैं। अब जो भी बारिश होगी वह बोनस में ही कहलाएगी।
मौसम विशेषज्ञ कहते हैं यदि बारिश की यही रफ्तार जारी रही तो यह 20 साल की छठी सबसे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम डाटा एनालिस्ट एके शुक्ला के मुताबिक 2005 से लेकर 2024 तक के वर्षों में यह छठा मौका है जब मानसून सीजन में ज्यादा बारिश की यह स्थिति बनी है। दो साल पहले सीजन में सबसे ज्याद कोटे से भी दोगुनी 1881 मिमी बारिश हुई थी, पिछले साल उससे आधी 923 मिमी बारिश ही ही हुई थी। इस बार अब तक 980.7 मिमी बारिश हो चुकी है।
केरवा डेम भी लबालब... भोपाल का चौथा डेम केरवा भी लबालब हो गया है। सोमवार तक यह 97.28% भर गया था। इसका फुल रिजर्वायर लेवल 509.93 मीटर है, जो 509.81 पहुंच गया।
भदभदा डेम का का एक गेट दिनभर खुल रहा। कलियासोत डेम के भी 11 गेट दूसरे दिन भी खुले रहे। सोमवार को कोलार डेम के गेट नहीं खुले।