अरिहंत हास्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए सेवा की मिसाल
इंदौर। अरिहंत हास्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट ने सेवा की एक नई मिसाल प्रस्तुत करते हुए इंदौर और आसपास के जरूरतमंद 200 लोगों के लिए अपने द्वार खोल दिये जहां सभी तरह की नि: शुल्क जाँच के साथ पूर्णत: नि:शुल्क घुटना प्रत्यारोपण एवं कुल्हे का प्रत्यारोपण किया जाएगा ।आज शिविर शुभारंभ कर मरीजों का चयन कर लिया गया है । फिर भी कोई जरूरतमंद मरीज घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण के लिए आयेंगे तो भी उनकी सेवा के लिए अरिहंत हॉस्पिटल के द्वार खुले रहेंगे । घुटनों एवं कूल्हों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण शिविर का शुभारम्भ करते हुए चेयरमैन 86 वर्षीय शिखरचंद नागौरी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा की उनके मन में पिछले 2 वर्ष से यह भाव आया था की ऐसे जरूरतमंद के लिए जो आर्थिक कमजोरी के कारण घुटनो एवं कूल्हों का प्रत्यारोपण करवाने में असमर्थ हैं उनका पूर्णत: फ्री प्रत्यारोपण करवाना है और ईश्वर तुल्य मरीजों ने पिछले वर्ष और आज फिर ये सेवा का अवसर दे दिया। अरिहंत के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ प्रकाश बांगानी ने कैंप की जानकारी देते हुए कहा की संजीवनी सेवा के माध्यम से हम प्रतिवर्ष 30 -40 लाख रुपयों से मानव सेवा का कार्य कर रहे है। वीरेन्द्र कुमार जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदौर का प्रत्येक हास्पिटल एक एक बीमारी को लेकर नि: शुल्क सर्जरी एवं जाँचों की पहल करें तो हजारों जरूरतमंद मरीज जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन सकते हैं या मेडिक्लेम नहीं करवा पाते हैं वो लाभान्वित हो सकेंगे ।
इंदौर
200 घुटनों एवं कूल्हों का नि:शुल्क प्रत्यारोपण
- 14 Mar 2022