इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) इंदौर में इस समय 2021-22 की प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है। अब तक सामने आए रिकार्ड में आइआइटी इंदौर के विद्यार्थियों को पहले से ज्यादा नौकरी के मौके मिले हैं। कोरोना महामारी के बावजूद इस वर्ष आइआइटी इंदौर के 200 विद्यार्थियों को 48 लाख प्रति वर्ष का उच्चतम वेतन के साथ प्लेसमेंट आफर हुआ है। इस वर्ष संस्थान के विद्यार्थियों का औसत पैकेज भी बढ़ा है। यह 25 लाख प्रति वर्ष रहा है जबकि पिछले वर्ष 18 लाख प्रति वर्ष था। सभी बड़ी कंपनियां संस्थान में विद्यार्थियों को नौकरी देने के लिए पहुंची है। इसमें अमेजन, गोल्डमैन सैश, एक्सचेंचर, रोजर पे, राकुटेन और अन्य कंपनियां शामिल है।
आइआइटी इंदौर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड डा. अभिषेक राजपूत का कहना है कि इस बार आइआइटी स्थापना के बाद की यह पहली बड़ी प्रक्रिया है जिसमें अच्छे पैकेज आफर हुए हैं। इस बार साफ्टवेयर, पीएसयू और अन्य क्षेत्रों की कंपनियों ने रुचि दिखाई है। ज्यादातर कंपनियों ने विद्यार्थियों को साफ्टवेयर, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस क्षेत्र में काम करने के उद्देश्य से चुना है। पिछले वर्षों की बात करें तो 2019-20 में आइआइटी इंदौर का औसत पैकेज 22.92 लाख और इसके पहले 18.87 लाख रुपये से नीचे रहा है। इस बार औसत पैकेज काफी बेहतर हुआ है। संस्थान में बीटेक कोर्स में 360 विद्यार्थी है। एमटेक, एमएससी और अन्य सभी कोर्सेस को मिलाकर संस्थान में करीब 1600 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। संस्थान में हर वर्ष गूगल, आइबीएम, गोल्डमैन सैश, अमेजन और माइक्रोसाफ्ट जैसी कंपनियां आती रही है।
इंदौर
200 विद्यार्थियों को 60 लाख का पैकेज, आइआइटी इंदौर के विद्यार्थियों ने तोड़े प्लेसमेंट के पिछले रिकार्ड
- 24 Dec 2021