भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित भारतीय रिजर्व बैंक में 2000 के नोट बदलवाने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में आरबीआई का एकमात्र रीजनल ऑफिस भोपाल में है, इसलिए प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। सुबह से ही आरबीआई के बाहर भीड़ देखने को मिल रही है। दूसरे राज्यों से भी लोग नोट डिपॉजिट/एक्सचेंज करवाने आ रहे हैं।
लाइन में खड़े लोगों ने बताया कि नोट बदलवाने के लिए गेट से टोकन दिया जा रहा है। अंदर सिक्योरिटी चेकिंग के बाद फॉर्म भरना पड़ता है। काउंटर पर आधार कार्ड की फोटोकॉपी मांगी जा रही है। पूरी प्रोसेस में डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि घरों में रखे नोट दिवाली की सफाई में मिले हैं, जिन्हें बदलने आए हैं। हालांकि, कुछ लोग जानकारी का अभाव होने से अब नोट बदलने पहुंचे रहे हैं। छतरपुर के ग्राम सतई के रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद साहू पत्नी विमला साहू के साथ गुरुवार को आरबीआई ऑफिस पहुंचे। लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि वो करीब 350 किलोमीटर दूर से 2000 के नोट चेंज करवाने भोपाल आए हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे घर से निकले। गुरुवार सुबह 10 बजे से पहले ही यहां आ गए थे। उनका कहना है कि वो गांव से 3 किलोमीटर दूर खेत पर रहते हैं। नोट सर्कुलेशन बंद होने की जानकारी नहीं मिल पाई थी। इसी वजह से बैंक में नोट नहीं बदलवा पाए। बाद में पता चला कि नोट केवल भोपाल आरबीआई कार्यालय में ही जमा हो सकते हैं। नोट बदलने में करीब 2 घंटे का समय लग गया।
भोपाल
2000 का नोट बना सिर दर्द, सैकड़ों किमी दूर से भोपाल पहुंच रहे लोग, बोले- बैंकों में जमा करने दिया जाए
- 03 Nov 2023