भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कहा है कि 2011 विश्व कप के लिए नजरअंदाज किया जाना उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का सबसे खराब पल था। उन्होंने कहा, मैं टीम में आने और टीम के लिए कुछ करने को बेताब था। रोहित ने कहा, कहीं ना कहीं इसके लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं...शायद...इससे पहले मैंने अच्छा स्कोर नहीं किया था।
खेल
2011 विश्व कप के लिए न चुने जाने पर बोले रोहित-यह सबसे खराब समय था

- 13 Aug 2021