Highlights

खेल

2016 पैरालंपिक्स में अयोग्य ठहराए जाने के बाद खुदकुशी करने के बारे में सोचा था: सुंदर

  • 07 Sep 2021

टोक्यो पैरालंपिक्स में कांस्य पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर सुंदर सिंह गुर्जर ने खुलासा किया है कि उन्होंने 2016 पैरालंपिक्स में अयोग्य घोषित होने के बाद आत्महत्या करने के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा, "मैं 2016 में अपने इवेंट में लीड कर रहा था...लेकिन कॉल रूम पहुंचने में 52 सेकेंड की देरी होने पर...मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।"