Highlights

खेल

2026 विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी, दूसरी बार मिला मौका भारत को

  • 14 Jul 2021

नई दिल्ली। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने नई घोषणा में भारत को 2026 की विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी देने का फैसला किया है। इससे पहले भारत को 2023 में सुदीरमन कप का आयोजन करना था, लेकिन बीडब्ल्यूएफ ने इस विश्व मिश्रित टीम चैंपियनशिप की मेजबानी चीन को सौंपने का फैसला किया है। वहीं बीडब्ल्यूएफ ने चीन में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इस साल के सुदीरमन कप को चीन के शुजोऊ की जगह फिनलैंड के वांता में आयोजित करने का फैसला किया। 
बीडब्ल्यूएफ की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'शुजोऊ में अब 2023 में बीडब्ल्यूएफ विश्व मिश्रित टीम चैंपियनशिप का आयोजन होगा जिसकी मेजबानी पहले भारत को सौंपी गई थी। भारत ने 2026 में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी स्वीकार कर ली है।'