Highlights

इंदौर

210 ग्राम चरस के साथ छह गिरफ्तार

  • 31 Dec 2021

इंदौर। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए पुलिस ने छह बदमाश को गिरफ्तार किया है। इनसे 210 ग्राम चरस और विस्टा गाड़ी बरामद की है।
मल्हारगंज पुलिस ने बताया कि भूतेश्वर मंदिर अंतिम चौराहे के पास से टाटा विस्टा अंतिम चौराहे की तरफ आते दिख रही है। उसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। तलाशी में इने पास से चरस बरामद हुई। पुलिस ने चालक का नाम शहजाद खान पिता कल्लू खान बताया बाद अन्य 5 आरोपियों की तलाशी लेते कार शहजाद खान काफी घबराया हुआ था। वह उसके पेंट की जेब को टटोल रहा था।
यह आरोपी आए गिरफ्त में
पुलिस ने आरोपियों के नाम शहजाद खान पिता कल्लू खान निवासी 8 मालपुरा जावरा जिला रतलाम, मोहम्मद फैजान पिता फिरोज खान निवासी हम्मालपुरा जावरा जिला रतलाम, मोहम्मद मोइन उद्दीन पिता मोहम्मद निजामुद्दीन, अफजल खान पिता सरदार खान निवासी इमामबाड़ा बर्फ खाने के बाद हम मालपुरा जावरा रतलाम, मोहम्मद जुबेर पिता मोहम्मद मुस्ताक निवासी मदीना मस्जिद के पास हममालपुरा रतलाम और मोहम्मद इस्लामुद्दीन पिता मोहम्मद निजामुद्दीन निवासी हम्माल पुरा जावरा रतलाम बताया। इनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।