इंदौर। बाणगंगा स्थित गोविंद नगर खारचा में 2100 कन्याओं का पाद पूजन किया गया पुरस्कार वितरण भी हुआ भजन संध्या भी हुई । आयोजन प्रमुख युवा समाजसेवी आदित्य हरिहर पांडे ने बताया कि मां दुर्गा के पूजन अर्चन के साथ आयोजन की शुरूआत हुई मां की महाआरती की गई आयोजन में 2100 कन्याओं का पाद पूजन पंडितो की उपस्थिति वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तिलक लगाकर किया गया सभी कन्याओं को पुरस्कार वितरित कर कन्या भोज भी कराया गया । धीरज पांडे ने बताया कि इसमें कन्याओं ने गरबा की प्रस्तुति भी दी वहीं भजन संध्या का आयोजन भी हुआ पंडित मुकेशानन्द महाराज ने भजनों के समा बांधा भजनों पर युवतियों और महिलाओं ने नृत्य भी किया। आयोजन में विधायक रमेश मेंदोला,भाजपा नेता गोलू शुक्ला,गणेश गोयल,दिलीप मिश्रा, अशोक कुशवाहा, अनिल तिवारी,जनार्दन विश्वकर्मा राजकुमार मालवीय, आर.एन मिश्रा,विवेक शर्मा,रवि श्रीवास्तव सूरज शर्मा,सोनू सहित अन्य उपस्थित हुए।
इंदौर
2100 कन्याओं का किया वेद मंत्रो के बीच पाद - पूजन
- 23 Oct 2021