इन्दौर। कंट्रोल रूम मंगलवार को सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस के 22 अधिकारी-कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही वे कर्मचारी जो एक माह बाद रिटायर होने वाले हैं, उन्हें जिम्मेदारियों से मुक्त कर रिलेक्स मोड रखा है।
डीआईजी मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, एसपी अरविंद तिवारी, एएसपी मनीषा पाठक सोनी, डीएसपी अजय बाजपेयी, आरआई जयसिंह तोमर की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण एफएसएल राऊ के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी विनोद लोहोकरे, सउनि देवीदयाल बघेल, दिनेश कुमार, हरजेन्द्र सिंह, मदनलाल, मकसूद खान, मनोहर स्वामी, रामधार सिंह यादव, शिवनारायण कटियार, विजयसिंह चौहान, विनोद कुमार द्विवेदी, प्रआर. पन्नालाल मालवीय, सीमा डाबर, गोपाल शंकर शर्मा, चन्द्रशेखर, मोहनलाल लावरे, अनिल अग्निहोत्री, ब्रजमोहन पाण्डेय, लालसिंह यादव, सुरेश सिंह चौहान, कृष्णदास चतुवेर्दी, मोहर सिंह, श्री दयालु प्रसाद को शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए विदाई दी गई। साथ ही विभाग में दी गई अभिन्न सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए उनके भविष्य की मंगल कामना की गई।
इस अवसर पर एसपी मुख्यालय द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत अगले माह सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों को भी उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित कर, उनके रिटायरमेंट के एक माह पूर्व ही उन्हें पुलिस सेवा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए, एक माह के लिये विशेष अवकाश प्रदान किया गया है, जिसमें वह अपने रिटायर्टमेंट के लिये व सेवाकाल के अंतिम अवधि आदि के आवश्यक कार्य कर सके और इन लोगों के कार्यों को सर्वोच्य प्राथमिकता से किया जाएं। उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाओं के दौरान के अपने खट्टे-मीठे पलों कों सभी के साथ साझा किया गया और साथियों से विदाई ली।
इंदौर
22 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त, दी भावभीनी विदाई, कर्मचारियों ने अपने सेवाकाल के बांटे अनुभव
- 04 Aug 2021