खंडवा। इंदिरा सागर के आगोश में कई बड़े संतों की समाधियां जलमग्न हो गईं। पुरातन के घाट समुद्र बन गए। ऐसे ही जबगांव के बजट बाबा के मंदिर का निर्माण पीपलकोटा में हो रहा है। यहां 22 साल बाद फिर आस्था की हलचल दिखेगी। पहले की तरह मेला भी लगेगा। श्रद्धालुओं ने निशान भी चढ़ाए।
नए रूप में 26 दिसम्बर 23 माघ माह की पूर्णिमा को सन्त बजट के निशान ग्राम पिपलकोटा में चढ़ाए गए। जिसमें हजारों लोगों ने बाबा के दरबार में माथा टेककर आशीर्वाद लिया व प्रसादी ग्रहण की। नारायण पटेल विधायक का क्षेत्रवासियों ने तुलादान करवाया।
डूब गया है जबगांव
ज्ञातव्य है कि निमाड़ के बड़े सन्त बजट बाबा का 22 वर्ष पहले तक प्रतिवर्ष जबगांव तहसील हरसूद में 15 दिवस का मेला लगता था। निशान चढ़ाए जाने की परंपरा थी। इंदिरा सागर जलाशय में ग्राम जबगांव डूब गया। तब से वहाँ मेला लगना बन्द हो गया था। अब इस परंपरा को फिर शुरू किया जा रहा है।
पीपलकोटा में मंदिर बन रहा
सन्त बजट बाबा कौन थे? कहां से आये थे और उनका जन्म कब, कहां हुआ था? यह रहस्य मात्र है। वे जब तक जबगांव ग्राम में रहे। उन्होंने अनेक चमत्कार किये। पीपलकोटा के मोहन पटेल ने 2008 में पीपलकोटा में बजट बाबा के मंदिर की नींव रखी और निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया, लेकिन जन आर्थिक सहयोग की कमी के कारण मन्दिर पूर्ण नहीं हो पाया था। अब जन सहयोग से मन्दिर का पुन: भव्य निर्माण होगा। बजट बाबा के भक्त नारायण पटेल ने भी संकल्प लिया है।
खंडवा
22 साल बाद फिर लगेगा बजट बाबा मेला
- 28 Dec 2023