Highlights

देश / विदेश

231 मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंचीं, नहीं मिला प्रवेश तो किया एग्जाम का विरोध

  • 19 Mar 2022

कर्नाटक हाईकोर्ट की ओर से राज्य के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहन कर प्रवेश की मांग की याचिका को खारिज किए जाने के बाद भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राज्य के उप्पिनंगाडी से आया है जहां 231 मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने बिना हिजाब के परीक्षा में शामिल होने से इनकार कर दिया। यहां के सरकारी पीयू कॉलेज के कैंपस में छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना अनिवार्य है। 
खबरों के अनुसार कर्नाटक के उप्पिनंगाडी में सरकारी पीयू कॉलेज की छात्राओं ने शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी थी कि वे बिना हिजाब के परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर छात्राओं को हिजाब के साथ परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। 
साभार अमर उजाला