फ्लोरिडा (अमेरिका) के ऐमेली अरीना में एक मुकाबले में यूनीफाइड फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन अमांडा सेरानो के 236 मुक्के लगने से स्पैनिश बॉक्सर मिरियम गुतिअरे का चेहरा बिगड़ गया जिससे उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया। पहले राउंड में ही सेरानो ने उनके चेहरे पर 37 मुक्के मारे। सेरानो ने करीब 20 मिनट में 10 राउंड के बाद यह लाइटवेट बाउट जीता।
खेल
236 मुक्के लगने से बिगड़ा महिला बॉक्सर का चेहरा

- 22 Dec 2021