इंदौर। इस बार नवम्बर माह का पहला हफ्ता अक्टूबर की तरह ही बीत गया। अक्टूबर माह में जहां अधिकांश दिनों में दिन और रात का तापमान ज्यादा रहा वैसा ही मौसम अभी महसूस हो रहा है। इन दिनों दिन का तापमान सामान्य जरूर है लेकिन गर्मी महसूस हो रही है। दूसरी ओर रात का तापमान एक हफ्ते से 17 डिग्री से नीचे नहीं होकर सामान्य से दो डिग्री ज्यादा ही है।
आमतौर पर नवम्बर में हल्का कोहरा छाने की शुरूआत हो जाती है लेकिन इन दिनों सुबह से ही मौसम साफ है। सोमवार को भी दृश्यता 2 हजार मीटर की थी। अभी नवम्बर के पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन ठण्ड असरदार नहीं है खासकर दिन में। सुबह 8 बजे तक हल्की ठण्डक जरूर रहती है लेकिन इसके बाद धूप का असर शुरू हो जाता है और दोपहर 12 बजे गर्मी महसूस होने लगती है।
दूसरी ओर रात 9 बजे बाद ठण्डक जरूर महसूस होती है लेकिन तापामान सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा ही है। रविवार को दिन का तापमान 31.3 डिग्री (सामान्य) रहा जबकि रात का तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 नवम्बर के बाद सर्दी बढ़ सकती है।
इस साल अब तक डेंगू के 400 मरीज
उधर, रविवार को डेंगू के 9 नए मरीज मिले हैं। इस तरह 24 घंटे में 14 नए मरीज हो गए हैं। इसके सहित इस साल अब तक 400 डेंगू के मरीज मिले हैं। मलेरिया विभाग द्वारा जहां भी नए मरीज मिल रहे हैं वहां लार्वा के सैंपल लेकर छिडक़ाव किया जा रहा है। अभी सर्दी ठण्ड नहीं होने से सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की संख्या सामान्य है।
इंदौर
24 घंटे में डेंगू के 14 नए मरीज, रात में सर्दी बढ़ी पर दिन का पारा 30 से ज्यादा, इससे बढ़ रही गर्मी
- 07 Nov 2023