Highlights

इंदौर

24 बार तोड़ा सिग्नल, 12 हजार का चालान बना

  • 14 Apr 2023

इंदौर। कार चालक ने एक-दो नहीं बल्कि, 24 बार रेड लाइट सिग्नल का उल्लंघन किया। जब वह पकड़ाया तो उसके ई चालान निकाले गए और 12 हजार रुपए की चालानी राशि जमा कराई गई। गुरुवार को सूबेदार सुमित बिलोनिया एवं टीम चोइथराम मंडी चौराहा पर यातायात प्रबंधन के साथ साथ वाहन चलाते मोबाइल का इस्तेमाल, गलत दिशा में वाहन चलाकर आम लोगों की जान आफत में डालने वाले गैर जि मेदार वाहन चालकों पर कार्यवाही कर रहे थे।  इस दौरान कार एमपी 09-सीेएम-8422 के चालक को वाहन चलाते मोबाइल पर बात करने पर रोका गया। जब कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि कार चालक द्वारा द्वारा पूर्व में 24 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। कार चालक से पूर्व के लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि 12 हजार मौके पर ही जमा करवाई गई।