Highlights

इंदौर

कच्ची शराब की तस्करी करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 240 लीटर कच्ची शराब जब्त

  • 14 Jun 2021

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चोरी की 02 मोटरसाइकिलें भी हुई बरामद। 

3 आरोपी मौके से फरार। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
इंदौर।  थाना कनाडिया पुलिस ने आज दि.13/06/2021 को अवैध रूप से कच्ची शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ने व उनसे भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को आज मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग 2-3 मोटरसाइकिलो पर भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची शराब लिए झलारिया रोड से एबी बाईपास की ओर आ रहे हैं।इस सूचना पर थाना कनाडिया पुलिस के एक दल ने शिशुकुंज स्कूल के पास झलारिया रोड पर घेराबंदी कर दो मोटर साइकिलों पर सवार 03 व्यक्तियों को अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 03 अन्य आरोपी एक मोटरसाइकिल सहित मौके से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार  आरोपियों 1- श्याम सोलंकी पिता कैलाश सोलंकी उम्र 21 साल 2- राकेश पिता खुमान सिंह डावर उम्र 19 साल 3- विजय पिता गणेश सिंह अलावा उम्र 19 साल सभी निवासी ग्राम डाबर खेड़ा बोरी थाना बागली जिला देवास से प्लास्टिक की कैनो में भरी हुई 240 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। मौके से तीन अन्य आरोपी सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह तथा राधेश्याम एक मोटरसाइकिल सहित भागने में सफल हुए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। बरामद हुई शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख रुपए है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं जो कि चोरी की होना पाई गई हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । गिरफ्तार आरोपियों से शराब के स्रोत एवं सप्लाई के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है।
        उक्त सराहनीय व सफल कार्यवाही में थाना कनाडिया के उपनिरी बलवीर सिंह रघुवंशी,आर. जगजीत सिंह, आर. अमित भदौरिया, आर.सुनील,आर. संदीप पटेल, आर. श्री दयाल तथा आर. नीरज जाट की सराहनीय भूमिका रही है।