मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देने के बाद ही अब बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है स्वास्थ विभाग सीएमएचओ डॉ बी एस सेतिया ने बताया कि अभी तक इंदौर में लगभग 241 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं।
इंदौर। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेतिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर मैं बच्चे अधिक संक्रमित हो रहे हैं उसमें 82 बच्चे नवंबर माह में आए थे ओर 159 बच्चे दिसंबर माह में आए थे, फिलहाल जनवरी में के पहले सप्ताह में 17 बच्चे पॉजिटिव आ गए हैं कुल मिलाकर 241 पॉजिटिव बच्चे इंदौर जिले में मिल चुके हैं। सीएमएचओ डॉक्टर बीएसएफ सेतिया ने बताया कि जिस तरह से वैज्ञानिकों व डॉक्टरों ने तीसरी लहर बच्चों पर असर करने की बात कही थी वह अब सही साबित होते नजर आ रही है हालांकि बच्चे सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग गंभीरता से नहीं करते हैं जिसका नतीजा है कि कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा इफेक्ट हो रहे हैं । हालांकि बच्चों में इम्यूनिटी पावर ज्यादा होने के चलते किसी भी बच्चों में गंभीर लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं फिर भी 241 बच्चे संक्रमित होना एक बड़ा आंकड़ा है 88 को छुट्टी दे दी है और चिंता का विषय है सीएमएचओ डॉ बीएस सेतिया ने बताया कि अगर घर में पॉजिटिव आता मिलता है तो पूरे परिवार की रेंडमली सैंपल लिए जा रहे हैं।
इंदौर
241 पॉजिटिव बच्चे इंदौर जिले में मिल चुके हैं अब तक.. पहले हफ्ते में 17 बच्चे इंदौर में !
- 06 Jan 2022