चंडीगढ़। हवा की दिशा बदलने व गति कम होने से हरियाणा एक बार फिर गैस चैंबर बनने लगा है। शुक्रवार को यहां कई शहरों में स्मॉग की मोटी चादर छाई नजर आई। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई है। 25 दिन बाद हरियाणा के छह शहरों में शुक्रवार को हवा बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
सबसे प्रदूषित बल्लभगढ़ रहा, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 रिकॉर्ड किया गया है। बहादुरगढ़ में 344, गुरुग्राम 314, करनाल 310, रोहतक 307 और सोनीपत का एक्यूआई 306 दर्ज किया गया। वहीं राजधानी दिल्ली में यह 409 रहा। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 के नियम लागू कर दिए हैं।
इससे शहरों में निर्माण कार्य व ध्वस्तीकरण पर प्रतिबंध लग गया। बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल के चारपहिया वाहनों पर रोक रहेगी। हरियाणा के फरीदाबाद का एक्यूआई भी 282, कैथल का 256, कुरुक्षेत्र 277, मानेसर 211, सिरसा 208 और भिवानी का 280 दर्ज किया गया।
पीजीआई के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रोफेसर रविंद्रा खैवाल ने बताया कि काफी दिनों से बारिश भी नहीं हुई, इससे प्रदूषण बढ़ जाता है। वहीं, इस समय ठंड बचने के लिए लोग लकड़ियों को आग लगाते हैं। इससे प्रदूषण बढ़ता है।
साभार अमर उजाला