Highlights

इंदौर

25 लाख की धोखाधड़ी, जमीन के सौदे में बयाने के लिए थे रुपए, डीआईजी को शिकायत की

  • 31 May 2021

इंदौर। जमीन के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें बयाने के रूप में 25 लाख ले लिए और अब रजिस्ट्री नहीं करा रहा। साथ ही रुपए देने से भी इनकार कर दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत डीआईजी को की है।
जानकारी के अनुसार स्कीम नंबर 78 में रहने वाले राजीव भागनानी ने डीआइजी मनीष कपूरिया को की गई शिकायत में बताया कि उन्होंने सुखलिया में रहने वाले योगेश देवड़ा से अपने पार्टनर असलम खान के साथ मिलकर नेमावर में एक करोड़ 75 लाख रुपये में जमीन की खरीदी थी। बीस लाख रुपये मार्च 2020 में नकद दिए थे और पांच लाख रुपये का चेक फर्म के खाते का दिया था। बाकी बचा हुआ रुपया रजिस्ट्री कराने के साथ ही देने की बात हुई थी। सौदे की लिखा-पढ़ी एक डायरी पर की गई थी। चार महीने तक योगेश टालमटोली करते रहे। पिछले साल कोरोना के दौर में रुपये मांगे तो लॉकडाउन का बहाना बनाकर रुपए बाद में देने के लिए कहा। गत में राजीव अपने कर्मचारी के साथ नवलखा स्थित योगेश के ऑफिस पहुंचे तो उसने रुपये देने से मना करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। उसने साफ  मना करते हुुए कहा कि वह न रुपये देगा और न ही रजिस्ट्री करेगा। डीआइजी ने आवेदन की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।