Highlights

भोपाल

25 जवानों की स्वास्थ्य जांच कराने का झांसा देकर महिला डाक्टर से 88 हजार रुपये ठगे

  • 15 Feb 2023

भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद में रहने वाली एक महिला डाक्टर के साथ आनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपित ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकारी बनकर महिला डाक्‍टर को फोन किया और 25 जवानों की स्वास्थ्य जांच कराने का झांसा देकर उनसे आनलाइन करीब 88 हजार रूपये जमा करा लिए। ठगी का एहसास होने पर महिला डाक्‍टर ने साइबर क्राइम की शिकायत की। घटना दो माह पुरानी है, जिसमें जांच के बाद जहांगीराबाद थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
जहांगीराबाद थाने में एसआइ लक्ष्मण राई के मुताबिक बरखेड़ी निवासी डा नाजिश आजम डाक्टर हैं। 15 दिसंबर 2022 को उनके पास फोन आया। फोन करने वाले खुद को सीमा सुरक्षा बल का अधिकारी सतीश कुमार बताकर बात की और कहा कि वह अपने 25 जवानों की स्वास्थ्य जांच करवाना चाहते हैं, कितना खर्चा आएगा। इस पर डा नाजिश ने उनको प्रत्येक जवान के पांच हजार रुपये के हिसाब से करीब एक लाख 25 हजार रुपये खर्चा बताया। इस पर कथित बीएसएफ अधिकारी ने उनसे उनके गूगल पे का नंबर पूछा। बाद में उसने फोन कर उनसे कहा कि वह वीडियो काल कर अपने गूगल खाते से भुगतान का प्रकार बताए। इस तरह से उसने उन्‍हें बातों में उलझाकर उनके गूगल खाते से करीब 88 हजार रूपये जमा करवा लिए। जब तक उनको एहसास होता उनके खाते से रूपये निकल गए थे। थोड़ी देर बात उनके मोबाइल पर 88 हजार रूपये निकलने का मैसेज आया। बाद में उन्होंने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत साइबर क्राइम पुलिस के पास की। पुलिस ने दो महीने जांच के बाद शून्य पर प्राथमिकी कर केस डायरी का जहांगीराबाद थाने भेजा। इस पर पुलिस ने असल कायमी कर ली। जहांगीराबाद पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि डाक्टर के खाते से किस राज्य में रुपये जमा हुए हैं।