Highlights

इंदौर

25 नंबरों के लिए लगी बोली, नई सीरीज नहीं खुलने से उत्साह की कमी

  • 06 Sep 2021

इंदौर। सितंबर माह की पहली वीआइपी नंबरों की आनलाइन नीलामी जारी है। रविवार सुबह तक 25 नंबरों पर बोली लगाई जा चुकी है। कोई नई सीरीज नहीं होने से इस बार वैसा उत्साह नहीं है। सात सितंबर की रात पौने 12 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी। इसके बाद विजेताओं की घोषणा होगी।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार माह में दो बार यह बोली आयोजित की जाती है, जिसमें आवेदक अपने पसंदीदा वीआइपी नंबरों के लिए बोली लगाते हैं। यह सितंबर माह की अंतिम बोली है। इस बार भी कोई नई सीरीज नहीं आने से इस बार काफी कम वाहन मालिकों ने बोली लगाई है। अभी तक केवल कार की श्रेणी के 0020 नंबर पर दो दावेदार मैदान में है, जिसमें 15 हजार के बेस कीमत वाले इस नंबर के लिए 16 हजार की बोली लगी है। शेष नंबरों पर एक ही दावेदार है। जिससे इन नंबरों के बेस प्राइज पर ही बिकने की संभावना ज्यादा है। हालांकि अभी इसके समाप्त होने में तीन दिन शेष है, जिससे उम्मीद है कि अभी कुछ और नंबरों के लिए दावेदार बोली लगा देंगे।
गौरतलब है कि इंदौर में ही 44 हजार से अधिक वीआइपी नंबर खाली हैं जिसके लिए खरीदार सामने नहीं आ रहे हैं। विभाग बीते कई साल से इन्हें बेचने की योजना बना रहा है, लेकिन शासन से अनुमति नहीं मिल रही है। अगर इन नंबरों को बिना नीलामी के एक निर्धारित शुल्क लेकर डीलरों के माध्यम से ही बेच दिया जाए तो सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व मिल सकता है।