इंदौर। शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। बीते 10 दिनों में कोरोना एक्टिव तीन मरीजों की मौत हो गई है। मौत की संख्या बढऩे से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी चिंता बढ़ गई है। दो दिन पहले 25 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गई है। शहर में सात नए मरीज मिले हैं।
महिला खंडवा की रहने वाली थी और करीब सात दिन पहले एमटीएच अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आई थी। वह आईसीयू में भर्ती थी। महिला को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही थी। तभी डाक्टरों ने उसकी कोरोना जांच करवाई, जिसमें वह पाजिटिव आई थी। हालांकि, नवजात अभी स्वस्थ है, डाक्टरों की विशेष निगरानी में उसका इलाज चल रहा है।
दूसरी लहर में हुई थी 21 प्रसूताओं की मौत
बता दें कि इंदौर में कोरोना की दूसरी लहर में 21 पाजिटिव प्रसूताओं की मौत हो चुकी है। एमटीएच अस्पताल प्रभारी डा. अनुपमा दवे ने बताया कि महिला पिछले सात दिनों से आइसीयू में भर्ती थी। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इस संबंध में नोडल अधिकारी डा. अमित मालाकार का कहना है कि महिला की कोरोना से मौत हुई है, लेकिन यह मौत खंडवा जिले में दर्ज की जाएगी, क्योंकि महिला खंडवा की रहने वाली है।
दो मौत पहले भी
इससे पहले कोरोना से 12 अप्रैल को 98 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 20 अप्रैल को 81 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा था। वहीं, अब तक इंदौर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1472 हो गई है। गौरतलब है कि शहर में लगातार कोरोना के मरीज सामने आने के बाद भी जिम्मेदार लोगों की सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। शहर में अभी भी वैक्सीनेशन केंद्र शुरू नहीं हुए है।
सात नए मरीज मिले
इंदौर शहर में कोरोना रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को 81 सैंपल जांच के लिए गए थे। इनमें से 74 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं सात नए मरीज मिले हैं। अभी शहर में कोरोना के 50 एक्टिव मरीज है। रोजाना आ रहे कोरोना के मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है।
इंदौर
25 वर्षीय प्रसूता की कोरोना से मौत, दस दिन में तीसरा मामला, सात नए मरीज मिले
- 25 Apr 2023